जिले के नवादा थाना क्षेत्र के बिहारी मिल के समीप गोढना रोड इन दिनों गड्ढे में तब्दील हो गया है.शहर के गोढ़ना रोड में गड्ढे में तब्दील सड़क के निर्माण की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने बिहारी मिल के समीप हो-हंगामा कर सड़क जाम कर दिया.सड़क पर उतरे नागरिकों ने रोषपूर्ण नारेबाजी की.स्थानीय लोगो का कहना था कि गड्ढे में तब्दील सड़क की मरम्मत नहीं होने से आए दिन हादसा होता रहता है. बावजूद, विभाग का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है.जिसके चलते आए दिन मुहलेवासियों के साथ साथ मुसाफिरों को भी परेशानियां उठानी पड़ रही है. सड़क जाम व हंगामा के कारण करीब 1 घंटे तक यातायात अवरुद्ध रहा.

सड़क पर उतरे स्थानीय नागरिक डॉ०राजेन्द्र त्यागी का कहना था कि प्रतिदिन इस रूट से विभागीय पदाधिकारी आते-जाते हैं. हजारों गाड़ियां आती जाती हैं लेकिन सड़क मरम्मती को लेकर इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसके चलते हमेशा हादसे का अंदेशा बना रहता है. इस दौरान मौके पर पहुँची पुलिस को सड़क जाम कर रहे लोगो को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. वही सड़क जाम कर रहे कुछ लोगो को पुलिस ने हिरासत में लिया है.बाद में मौके पर पहुँचे एसडीओ के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया.