
भोजपुर जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव में बीती रात छोटे भाई ने बड़े भाई को छत से धकेल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान कुल्हाड़िया निवासी श्यामानंद नोनिया के ज्येष्ठ पुत्र रवि कुमार के रूप में की गयी है।मृतक की पत्नी ने कोईलवर थाने में अपने ही देवर पर रात के वक्त बड़े भाई को धकेल दिए जाने का आरोप लगाया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजन कर देर रात रवि छत पर सोने गया था तभी अचानक यह घटना घटी।पहले तो मामला घरवालों द्वारा दबाया गया।नतीजतन जानकारी के बाद भी दूसरे दिन दोपहर तक पुलिस नही पहुंची।देर शाम पत्नी ने ही अपने पति की हत्या की शिकायत कोईलवर थाना में दर्ज कराई।इधर घटित घटना के बाद मृतक को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उसका अंत्यपरीक्षण कराया गया है। बुधवार को युवक का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक दो भाइयों में ज्येष्ठ था और उसकी दो शादियां हुई थी। पहली पत्नी उसे पहले ही छोड़ जा चुकी है। दूसरी पत्नी से दो लड़के और दो लड़कियां है। मृतक मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था।समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।