चाणक्या फाउंडेशन में इंडक्शन एवं ओरिन्टेशन प्रोग्राम का आयोजन

0

जिले के कोईलवर स्थित चाणक्या फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंटीच्यूट में बीएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन एवं ओरिन्टेशन सह प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश वंदना से किया गया। इस मौके पर चाणक्या फाउंडेशन ग्रुप के सीईओ डॉ दिव्य ज्योति ने अपने संबोधन में कहा की यहां के छात्र- छात्राओं का परिणाम विश्वविद्यालय के 100टॉप में हमारे महाविद्यालय के बीएड के छात्र हों। इसके लिए हमें जो भी करनी पड़ेगी, मैं करूंगी।। उन्होंने कहा कि आप लोग शिक्षक बन रहे हैं, शिक्षक बनकर लोगो को वर्षों तक सेवा देंगे और एक समाज को रोशनी दिखाने का कार्य करेंगे ।आपके कंधों पर पूरे राष्ट्र के निर्माण का बोझ होगा। सौभाग्य से इस विद्यालय में आपका चयन हुआ है यहां आप नियमित और अनुशासित रहे निश्चित रूप से आप एक कुशल शिक्षक बनेंगे।वही नवप्रवेशित बच्चों में 60 प्रतिशत से ज्यादा छात्राओं का नामांकन होना काफी गर्व की बात है। लड़कियां आज सभी क्षेत्रों में आगे आ रही चाहे वह राजनीतिक हो, सामजिक हो या शिक्षा सभी में अपनी क्षमता का प्रदर्शन बखूबी कर रही है।वही कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के चेयरमैन डॉ अशोक गगन के सभी विद्यार्थियों को चाणक्या फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंटीच्यूट चुनने की बधाई देते हुए एंन्टी रैगिंग, मोटीवेशन, लीडरशिप, कॉलेज पॉलिसी एवं पर्सनालिटी डवलपमेंट पर विस्तार पूर्वक चर्चा किए।उन्होंने छात्रों से कहा कि एक अच्छा व्यक्ति बनने के लिए हमें खुद और समाज के प्रति ईमानदार काफी जरूरी है।उन्होंने कहा कि इस नए बैच में लड़कियों का ज्यादा होना समाज को एक अलग संदेश दे रही है।मेरा वादा है कि संस्थान के सभी बच्चों को कभी असहज महसूस नहीं होने देंगे। आप बेहतर शिक्षक बने और देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में सभी लोगो का शत प्रतिशत प्लेसमेंट करवाना मेरा काम है।उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इस कैम्पस में हर तरह आधुनिक पढ़ाई के साथ साथ रोजगार उन्मुख कई योजना शुरू करने वाले हैं। मेरा सपना है मेरे संस्थान के बच्चे जिस क्षेत्र में चाहे वो मेडिकल हो,इंजीनियरिंग हो,बीएड,डीएलएड, नर्सिंग से कौशल विकास हो सभी को एक कैम्पस में शिक्षा देना है। मौके पर पहुँचे संस्था चेयरमैन डॉ अशोक गगन,संस्था सीईओ डॉ दिव्य ज्योति,संस्थापक निदेशक डॉ अर्जुन सिन्हा,चाणक्या कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड मेडिकल कॉलेज के मंजीत कुमार, चाणक्या इंस्टिट्यूट ऑफ पोलटेक्निक एंड टेक्नोलॉजी के प्रचार्य इंजीनियर रोहित कुमार सिंह,बीएड कॉलेज प्रचार्या प्रो गुड़िया कुमारी झा,मैनेजमेंट एन्ड हायर स्टडीज़ कॉलेज प्रचार्य डॉ विवेक कुमार सिन्हा,इंट्रोडक्शन स्पीच ऑफ प्रिंसिपल प्रो रूमा झा,काउंसलर प्रो अजिता पांडेय,प्रो मनीष कुमार पाठक, प्रो अजय कुमार,किरण कुमारी,तूलिका सिंह, मुकेश कुमार, प्रभात कुमार, अजित कुमार,मनोज कुमार,अमरेंद्र कुमार,पिंटू कुमार, दिव्यांशु सांडिल्य आदि को पुष्प गुच्छ, शॉल,मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here