चाणक्या फाउंडेशन कोइलवर में 25 नवंबर को होगा इंडक्शन प्रोग्राम “आगाज -22” का आयोजन, चेयरमैन डॉ. अशोक गगन ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

0

जिले के कोईलवर प्रखंड स्थित चाणक्या फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इन्स्टीच्यूशन के परिसर में 5 बिहार बटालियन एन०सी० सी० द्वारा सी०ए०टी०सी० कैम्प का आयोजन दिनांक 17-11-22 से 24-11-22 कि जा रहा है। इस दौरान बुधवार 23 नवम्बर को एन.सी.सी के कैडेटस् द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कैडेटस् ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन कार्यक्रम को आगंतुक अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया। वहीं दूसरी तरफ चाणक्या फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इन्स्टीच्यूशन संस्थान के चेयरमैन डॉ० अशोक गगन ने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा की उच्च तकनीकी एवं रोजगराउन्मुख शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों पर देश को बड़ी उम्मीदें होती है। वे देश व समाज के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाने में आगे बढ़कर अपना योगदान देते है और देश को आर्थिक रूप से मजबूत करने की बड़ी जिम्मवारी होती है। उन्होंने कहा कि चाणक्या फाउंडेशन के सपना है बिहार हर तबके के बच्चों को हर तरह से मेडिकल, तकनीकी एवं रोजगारपरख उच्च शिक्षा देकर उन्हें स्वालंबन बनाये।वही संस्था सीईओ डॉ दिव्य ज्योति ने  “आगाज-2022” में फार्मेसी, पोलटेक्निक,मैनेजमेंट, बीएड, डीएलएड,नर्सिंग एन्ड पारामेडिकल एवं आईटीआई के नए सत्र का शुभारंभ एवं उन्मुखीकरण किया जाएगा। वही उन्होंने कही पिछले वर्ष के विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं एवं विभिन्न विषयों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं ,शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियो को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। वही महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के बालिकाओ को रोजगारपरक बनाने का संकल्प लिया जाएगा।वहीं बिहार से छात्रों के पालयन की समस्या को रोकने के लिए हमारा संस्थान दृढ़ संकल्पित है। मालूम हो कि आगामी 25 नवम्बर को नव नामंकित छात्रों के लिये इंडक्शन प्रोग्राम “आगाज-22” का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान एन.सी.सी 5 बिहार के कमांडिंग ऑफिसर मनीष कुमार, चाणक्या फाउंडेशन ग्रुप के निदेशक डॉ. विवेक सिन्हा, प्रभात कुमार, पिंटु कुमार, मतीश कुमार पाठक समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

#khabarialok #koilwarnews #education #educational #koilwar #Bihar #BiharNews #Arrah #ChanakyaFoundation #bhojpur #ncc

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here