चाणक्या के छात्रों द्वारा एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर में लिया गया हिस्सा

0

भोजपुर जिले के कोइलवर स्थित चाणक्या फाउंडेशन के बच्चों ने बिहटा स्थित टाटा मौर्या मोटर्स में एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया। चाणक्या पोलटेक्निक कॉलेज के 51 छात्रों ने हिस्सा लिया। जिसमें सिविल और कंप्यूटर साइंस के छात्र शामिल हुए।

बिहटा स्थित टाटा मौर्या मोटर्स में प्रशिक्षण लेते बच्चें।

मौर्या मोटर्स के सीईओ नीरज द्विवेदी के नेतृत्व में ट्रेनर ज्ञान प्रकाश एवं वाई.डी अंसारी के द्वारा सभी छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया। मौर्या मोटर्स के सीईओ नीरज द्विवेदी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभी आपकी उम्र कम है जितना हो सकें आप मेहनत करें ताकि भविष्य में आप अच्छी मुकाम हासिल कर सकेंगे। चाणक्या फाउंडेशन द्वारा बच्चों को इस तरह की प्रशिक्षण की पहल काफी सराहनीय है। प्रशिक्षण में विभिन्न विभाग के मशीनों जैसे बेन्डिंग मशीन,शेयरिंग मशीन,हाइड्रोलिक मशीन इत्यादि के साथ साथ सर्विसिंग एवं कंप्यूटर इंटीग्रेटेड मैनुफैक्चरिंग के बारे में विस्तार रूप से बच्चों को जानकारी दी गई साथ ही असेम्बलिंग यूनिट से भी अवगत कराया गया। ट्रेनिंग सेल के हेड कौशिक आनन्द ने बताया कि इस प्रशिक्षण के बाद छात्रों में नई ऊर्जा और अनुभव प्राप्त हुई है। छात्रों में थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल की जानकारी भी आवश्यक है ताकि भविष्य में वो हर क्षेत्र में निपुण हो सकें। इसके लिए समय समय पर बच्चों को फील्ड में ले जाकर जानकारियां दी जाती है। इस मौके पर शिक्षक पिंटू कुमार,रोहित कुमार,प्रशांत भारती उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here