चाणक्या काॅलेज में फ्रेशर एंड फेयरवेल पार्टी का आयोजन

0

भोजपुर जिले के कोईलवर स्थित चाणक्या इंस्टीट्यूट ऑफ पोलटेक्निक एंड टेक्नोलॉजी में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। फ्रेशर एंड फेयरवेल पार्टी में वर्ष 2020-23 के छात्र-छात्राओं को विदाई एवं सत्र 2023-25 नए छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें स्टूडेंट् ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों देकर समा बांध दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन चाणक्या फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टिचियूशन के चेयरमैन डॉ अशोक गगन एवं सीईओ डॉ दिव्य ज्योति ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर चेयरमैन ने कहा की छात्र अपने कॉन्सेप्ट बिहार फर्स्ट पर फोकस करे।नौकरी के साथ पढ़ाई भी करे तो कामयाबी कदम चूमेगी। छात्रों को आने वाले जीवन की शुभकामनाएं देते हुए जीवन को सफल बनाने के कुछ विशेष गुर प्रदान किए।

वही सीईओ डॉ दिव्य ज्योति ने छात्र-छात्राओं को सीनियर्स के अधिकारो एवं जूनियर्स के कर्तव्यों के बारे में सलाह देते हुए कहा कि छात्र जीवन में एक दूसरे के लिए हमेशा सही मार्ग दिखाना और प्रगति के साथ सभी को उसमें शामिल करना चाहिए।उन्होंने कहा कि सफल व्यक्ति के साथ साथ मूल्यवान व्यक्ति बनने का प्रयास करें। विद्यार्थियों को हर कठिनाई, समस्याओं की तरफ सकारात्मक रवैया अपनाकर आगे बढऩा चाहिए ताकि उनको सफलता हासिल हो।चाणक्या फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टिचियूशन अपने विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहता है और हमें ख़ुशी है कि आज हमारे विद्यार्थी अपने जीवन में आने वाली चुनौतियों के लिए पूर्णतया तैयार हैं और एक स्वर्णिम भविष्य उनका इंतज़ार कर रहा है।वही पास आउट छात्रों को स्मृति चिह्न एवं प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए चेयरमैन ने उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर डॉक्टर अर्जुन सिन्हा, प्रिंसिपल आशीष सिन्हा, किरण कुमारी, पिंटू कुमार, मनोज कुमार, एहसान आलम, अनीश कुमार, आदित्य राज, पिंकी कुमारी, रितिक कुमार, सौरभ कुमार, धीरज कुमार उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here