भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के बहीरो लख स्थित एक घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी एवं जेवरात समेत करीब दो लाख रुपए मूल्य से अधिक संपत्ति चुरा कर चलते बने. इसे लेकर पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है.जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.मिली जानकारी के अनुसार बहीरो लख निवासी प्रेम शंकर तिवारी अपने पिता उतम चंद्र तिवारी के निधन को लेकर गांव गए हुए थे.घर पर ताला बंद था. इस बीच अज्ञात चोर आ धमके तथा ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए. इसके बाद चोरों ने गोदरेज तोड़कर उसमें रखा झुमका, अंगुठी, चेन, महावीरी, जिउतिया, पायल एवं नकदी समेत सारा सामान चुरा लिया. इधर, जब गृहस्वामी आवास पर आए और घर व गोदरेज का टुटा ताला देखकर हतप्रभ हो गए. जिसके बाद आनन फानन में उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी गई. फिलहाल पुलिस दर्ज शिकायत के आधार पर छानबीन कर रही है.