ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को सिविल सर्विस की तैयारी के लिए प्रोत्साहित कर रहा है कोइलवर का विनर्स अकादमी

0

जिले के कोइलवर स्थित शांति एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन के बैनर तले संचालित हो रहे विनर्स अकादमी द्वारा विजन-20 नि:शुल्क क्लास में रविवार को सिविल सर्विस और परीक्षा नीतियों पर चर्चा किया गया। इस क्रम में सिविल सर्विस 2023 में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की परिवारिक स्थिति और पढ़ाई के तरीके को बच्चों के समक्ष रखा गया ताकि बच्चे भविष्य में आईएएस / आईपीएस / आईएफएस इत्यादि बनने की सपना मन में संजोए। क्लास में उपस्थित छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए शिक्षक द्वारा यह बताया गया कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थी रैंक पर लड़कियों ने बाजी मारी है। द्वितीय स्थान पर रही हमारे निकटतम जिला बक्सर की गरिमा लोहिया के पढ़ाई के प्रति लगन एवं विपरीत परिस्थितियों में अच्छा कर जाना एक अच्छी सीख देती है। साथ ही उन्होंने हिंदी माध्यम से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का उदाहरण देकर बच्चों के मन में हिंदी माध्यम से सफलता के प्रति नकारात्मक सोच खत्म किया है।गोल्डन कुमार सर के द्वारा बच्चों को निबंध , उत्तर लेखन और पढ़ाई के लिए रणनीति बनाने के तरीकों को बताया गया ताकि बच्चे वर्तमान कक्षा में अच्छे अंक के साथ पास हो सके।संस्था के सचिव पिंटू कुमार ने बताया कि विजन-20 का उद्देश्य वैसे छात्र छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा मुहैया कराना है जो प्रतिभाशाली तो हैं परन्तु शैक्षणिक परिवेश एवं आर्थिक रूप से पिछड़े होने के कारण अपने सपनों को साकार नहीं कर पाते हैं। आज जरुरत हैं सही समय पर सही डिसीजन लेने की ताकि हमारे गाँव के बच्चे में इसमें सफल हो सकें। हमारा लक्ष्य है इन बच्चों को सरकारी एवं गैर सरकारी उच्च पदों जैसे यूपीएससी, बीपीएससी डॉक्टर,इंजीनियर, वैज्ञानिक एवं प्रतिष्ठित स्कूल में नामांकन इत्यादि के लिए प्रोत्साहित करना एवं तैयारी करवाना। इसके लिए कक्षा 8वी से 10वी तक के छात्र-छात्राओं को चयनित किया गया है। वही इस क्रम में समाज के प्रतिष्ठित नागरिकों द्वारा अपना बहुमूल्य समय देकर अपने अनुभव को छात्रों के समक्ष रखकर उनका मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है और आर्थिक एवं शैक्षणिक परिवेश से पिछड़े बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here