
जिले के कोईलवर प्रखंड के जमालपुर गाँव निवासी मनोज सिंह उर्फ नेता जी के छोटे भाई सूबेदार विकास कुमार सिंह के छोटे पुत्र सक्षम राज ने राष्ट्रीय रक्षा एकडमी (NDA) मे ऑल इंडिया में 23 वां रैंक लाकर भारतीय थल सेना मे लेफ्टिनेंट के पद पर अंतिम रूप से चयन होकर भोजपुर जिले के साथ जमालपुर गाँव का नाम रौशन किया है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सक्षम राज बचपन से पढ़ने लिखने में काफी तेज थे। उनकी प्रारंभिक पढ़ाई आर्मी स्कूल दानापुर में हुई है। बेटे के सफलता से जहां परिजनों में खुशी का माहौल है वही गाँव के लोग भी खुशी से फुले नहीं समा रहें हैं। गाँव के लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहें हैं।इस मौके पर शिवम, संजीव, अमन, अमित सिंह भुटाली, प्रकाश, पिंकू, अभिजीत, पंकज भी खुशी में शामिल होकर जश्न मना रहें हैं।