कोविड के बाद खुले स्कूल कॉलेजों को लेकर आज बिहार राज्य उच्च शिक्षा संस्थान की स्थिति पर बैठक एवं चर्चा का आयोजन डॉ राकेश कुमार सिंह रजिस्ट्रार के उपस्थित में हुई। उन्होंने कहा कि हम सब इस बात से वाकिफ हैं कि कोरोना संक्रमण की वजह से लोगों की निजी और प्रोफेशनल कामों पर असर पड़ रहा है। कोविड गाइडलाइन के तहत स्कूल कालेजों पर लगाए गए सभी प्रतिबंध भी अब हटा लिए हैं। सरकार के इस निर्णय से बेपटरी हुई शिक्षा व्यवस्था पटरी पर लौटने लगी है। स्कूल कॉलेजों में क्लास लगाने को लेकर सभी प्रतिबंध हटने से सभी शैक्षणिक संस्थाए फुल फोर्स के साथ खुल गई। कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी और इसके नियंत्रण में आने से कॉलेजों में पढ़ाई अब पटरी पर लौटने लगी है। उन्होंने लोगो से अपील किया कि अब आप अपने बच्चों को कॉलेजों में पढ़ने जाने की अनुमति दें बच्चे पूरे जोश के साथ पढ़ाई करें औऱ अपने गाँव, जिले और राज्य का नाम रौशन करें। इस मौके पर एकेयू पटना के प्रो एसपी सिंह, कुलपति- आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी प्रो आर के सिंह- वाइस चांसलर, पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी, पटना और डॉ अशोक गगन, चेयरमैन, चाणक्य फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन मौजूद रहे।
