कोरोना से कोइलवर में पहली मौत

0

बिहार के भोजपुर जिले के कोइलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उस समय अफरातफरी का माहौल कायम हो गया जब एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई।ऑन ड्यूटी डॉ०आजम खान ने बताया की कोइलवर प्रखंड के दौलतपुर के रहने वाले एक बुजुर्ग की मौत कोरोना से हो गई है। मृतक कई दिनों से बुखार से पीड़ित था और उसे सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। परिजनों द्वारा आज उन्हें अस्पताल लाया गया जहां इलाज शुरू होने से पहले ही उनकी मौत हो गई वही मौत के बाद जब उनका एंटीजन किट से जांच किया गया तो वो कोरोना पोजेटिव निकलें। कोरोना पोजेटिव होने की खबर सुनते ही अस्पताल में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। वही अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है जब बिना ईएमटी(एमरजेंसी मेडिकल टीम) के ही मृत कोरोना पोजेटिव को एम्बुलेंस में ले जाकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया। वही जब इस संबंध में ईएमटी उमेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने पीपीई किट नहीं होने की बात बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया। वही जब इस संबंध में ऑन ड्यूटी चिकित्सक आजम खान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि परिजनों को शव लेकर आरा जाने को कहा गया था लेकिन वो लोग अपनी मर्जी से शव लेकर घर चले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here