
जिले के कोइलवर नगर पंचायत के वार्ड 7 स्थित श्री दक्षिणेश्वर शिव मंदिर जीणोद्धार सह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कल रविवार को जलभरी यात्रा से शुरु होगा। सोमवार को पंचाग पूजन, मंडप प्रवेश, वेदी पूजन व कड़ी पाठ आरंभ, मंगलवार को भगवान का प्राण प्रतिष्ठा, महाभिषेक, श्रृंगार दर्शन व बुधवार 30 अगस्त को वेदी पूजन, रुद्राभिषेक और यज्ञ पूर्णाहुति होगा। इसकी जानकारी मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने दी।मालूम हो कि कोइलवर के वार्ड-7 स्थित दक्षिणेश्वर शिव मंदिर काफी प्रचीन मंदिर है। ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में पूजा अर्चना करने से भक्तों की हर मनोकामनाएं पूरी होती है।
