
भोजपुर में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ ही जा रहा है। ताजा मामला शुक्रवार की दोपहर 3 बजे दिन की है। जहां बेखौफ बदमाशों ने कोइलवर थाना क्षेत्र के कोइलवर चौक स्थित अंडरपास के पास से बैंक से पैसे लेकर घर जा रहे एक बुजुर्ग से 3 लाख रुपये छीन भाग निकले. जानकारी के अनुसार दौलतपुर निवासी स्व-राजनाथ राम के 65 वर्षीय पुत्र रामचंद्र राम कोइलवर स्थित बैंक से 3 लाख रुपये लेकर अपने घर दौलतपुर जा रहे थे.इसी दौरान कोइलवर चौक स्थित अंडरपास के पास गाड़ी खड़े करके वो खड़े थे इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश आये और पैसे से भरा थैला लेकर फरार हो गए.जिसके बाद भुक्तभोगी ने कोइलवर थाने के मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि स्थानीय लोग कोइलवर पुलिस पर आरोप लगाते हुए कह रहें हैं कि कोइलवर में ड्रग पीने वाले युवाओं की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है।जिस कारण ड्रग्सबाज आये दिन चोरी चकारी की घटनाओं को अंजाम दे रहें हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।