दीपावली के अवसर पर कोइलवर के आरपीपीएस स्कूल में बुधवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाकर उपस्थित जनों का मनमोह लिया।

वही विद्यालय के निदेशक ने अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाने वाले महापर्व दीपावली का महत्व बताते हुए कहा कि यह पर्व अच्छाई की बुराई पर जीत के रूप में मनाया जाता है। भगवान राम के रावण पर विजय प्राप्त कर अयोध्या लौटने के अवसर पर लोगों ने अपने घरों में दीप जला कर उनका स्वागत किया था। आप सब भी अच्छाई की राह पर चले यही मेरी कामना है। वही विद्यालय के शिक्षकों ने सभी बच्चों को दीपावली को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक रविकांत राय, प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार, नीतेश उपस्थित रहे।