जिले के कोइलवर में शांति एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन के बैनर तले संचालित हो रहे विनर्स अकादमी द्वारा विजन-20 प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन रविवार को किया जा रहा है. संस्था के सचिव पिंटू कुमार ने बताया कि विजन-20 का उद्देश्य वैसे प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को निशुल्क शिक्षा मुहैया कराना है जो प्रतिभाशाली एवं आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं उन्हें सरकारी एवं गैर सरकारी उच्च पदों जैसे यूपीएससी, बीपीएससी डॉक्टर,इंजीनियर, वैज्ञानिक एवं प्रतिष्ठित स्कूल में नामांकन इत्यादि के लिए प्रोत्साहित करना एवं तैयारी करवाना है. इसमें कक्षा आठवीं से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं को चयनित किया जाएगा. वही इस क्रम में समाज के प्रतिष्ठित नागरिकों द्वारा अपना बहुमूल्य समय देकर अपने अनुभव को छात्रों के समक्ष रखकर उनका मार्ग प्रशस्त किया जाएगा और आर्थिक एवं शैक्षणिक परिवेश से पिछड़े बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया जायेगा. विजन-20 में चयन की प्रक्रिया के दौरान पहले 80 नंबर का प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित किया जाएगा उसके बाद 20 नंबर का साक्षात्कार होगा जिसमें छात्रों को मैथ, जीके, साइंस इंग्लिश, मेंटल एबिलिटी से प्रश्न पूछे जाएंगे.
