कोइलवर पीएचसी में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर किया गया वृक्षारोपण

0

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले के साथ साथ सभी प्रखंडो में भी विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण का कार्य किया गया।

भोजपुर वन प्रमंडल के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण संबंधित कार्यक्रम आरा के नवनिर्मित समाहरणालय परिसर में भी किया गया। उक्त अवसर पर भोजपुर जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी आरा सदर सहित वन विभाग के पदाधिकारी एवम कर्मी उपस्थित थे। इस अवसर पर पर्यावरण की महत्ता को बताते हुए जिलाधिकारी सहित अभी पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण किया।

वही कोइलवर पीएचसी में भी पीएचसी प्रभारी डॉ०नवीन कुमार ने अपने अस्पताल कर्मियों के साथ वृक्षारोपण किया। इस मौके पर डॉ०नवीन कुमार ने कहाकी दूषित हो रहे पर्यावरण को संभालने व स्वच्छ बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करना जरूरी है। कोरोना काल में ऑक्सीजन के महत्व को देख जिले में सभी कोरोना संक्रमित को पौधे लगाकर उसकी रक्षा करनी चाहिए। लोग पर्यावरण दिवस पर संकल्प ले कि सभी लोग भी अधिक से अधिक पौधा लगाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here