कोइलवर के ऋषव रोहन बिहार पुलिस में बनेंगे दरोगा

0

अगर दिल में कुछ कर गुजरने की तमन्नता हो तो बड़ी से बड़ी मंजिल आसानी से पाई जा सकती है.कुछ ऐसा ही कर दिखाया है जिले के कोइलवर के रहने वाले ऋषव रोहन ने. ऋषव ने परिवार के साथ साथ प्रखंड का नाम भी रौशन किया है. ऋषव रोहन की प्रारंभिक शिक्षा कोईलवर के तारामणि भगवान से हुई जिसके बाद आगे की पढ़ाई जैन कॉलेज आरा से हुआ. बिहार पुलिस सेवा आयोग में अंतिम रूप से चयन होने से पहले ऋषव रोहन आधा दर्जन प्रतियोगिता परीक्षा में पीटी व लिखित परीक्षा क्वालीफाई होने के बाद शारीरिक परीक्षा को सफल नहीं कर पाए थे लेकिन इस बार पीटी, लिखित व शारीरिक परीक्षा में पास होने के बाद उका अंतिम रूप से चयन हो गया. मालूम हो कि ऋषव पढ़ाई के दिनों में अपने पिता रामेश्वर चौधरी के साथ बालू घाट पर छोटे मोटे होटल चलाते थे. इसके बावजूद पढ़ाई में हमेशा अव्वल आते रहे.उन्होंने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कोइलवर के ज्ञान केंद्र क्लब से किया जहां से दर्जनों युवाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी पाई है.ऋषव रोहन ने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों से कहा ही मेहनत व नियमित पढ़ाई करे सफलता जरूर कदम चूमेगी. ऋषव रोहन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने बड़े भाई दुर्गेश कुमार जो सीआईएसएफ में पदाधिकारी के पद पर तैनात हैं उन्हें और अपने परिजनों को दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here