केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने एकमा में पासपोर्ट ऑफिस का किया शुभारंभ

0

बिहार में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों के विस्तार के अगले चरण में साऱण जिले के एकमा अनुमंडल के मुख्य डाक घर में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरूआत की गई है। इस सेवा केंद्र का शुभारंभ विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा, भारत सरकार के मंत्री राजकुमार सिंह द्वारा किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, एकमा विधानसभा से विधायक, श्रीकांत यादव विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव, प्रभात कुमार, पूर्वी क्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल अदनान अहमद उपस्थित रहे। यह बिहार का 34वाँ तथा सारण प्रमण्डल का दुसरा पासपोर्ट केंद्र है। केन्द्र सरकार की देश के हर लोकसभा में पासपोर्ट केंद्र खोलने की योजना है। पासपोर्ट सेवा केन्द्र का उद्घाटन करते हुए आर के सिंह ने कहा कि यह सेवा केंद्र क्षेत्र लोगों की परेशानी दूर करेगा तथा इन्हें पासपोर्ट बनाने के लिए चप्पल घिसवाने की जरूरत नही पड़ेगी। यह पासपोर्ट सेवा केंद्र डिजिटल होगा और आवेदन जमा होने के उपरांत डिजिटल तौर तरीके से 15 दिनों के अंदर थाना से स्त्यापित होकर आ जाएगा, अतः जनता को थाना आदि जगहों की दौड़ नहीं लगानी होगी। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने आर के सिंह से महाराजगंज के लिए पावर ग्रीड, क्षेत्र के लिए अतिरिक्त स्टेशन तथा 1000 हाई मास्ट लाइट की मांग की जिसे स्वीकार करते हुए आर के सिंह ने कहा के वे जल्द ही पावर ग्रीड के लिए सर्वे के लिए केन्द्रीय टीम भेंजेगे और साथ ही अन्य मांगों को भी जल्द पूरा कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here