आरा रोटी बैंक ने रक्तदान महोत्सव शिविर का किया आयोजन

0

आरा रोटी बैंक के तत्वाधान में आरा सदर अस्पताल (ब्लड बैंक) परिसर में रोटी बैंक के सदस्यों द्वारा रक्तदान महोत्सव शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन संयुक्त रूप से उप विकास आयुक्त विक्रम वीरकर,जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ रवि कुमार,जिला लेखा प्रबंधक अश्विनी कुमार,जिला योजना समन्वयक प्रेम रंजन मोदी ,प्रधान लिपिक रवि शंकर कुमार ,रेडक्रॉस सोसायटी सचिव विभा सिन्हा, आरा रोटी बैंक अध्यक्ष सोनाली देवी ने किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त विक्रम वीरकर ने कहा की आरा रोटी बैंक भोजपुर जिले का गर्व है। आज रक्तदान को प्रखंड स्तर के हर पंचायत तक ले जाने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है। रक्तदान करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है साथ ही समाज को कुछ वापस करने का सबसे बेहतर तरीका है। आरा रोटी बैंक की कार्य प्रणाली वाकई काबिले तारीफ है जहां समाज के अंतिम पायदान के तबके के लिए बेहतर कार्य किया जा रहा है साथ ही आरा रोटी बैंक को हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया। रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भोजपुर जिले में देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे लोग है, जिनको अभी भी रक्तदान करने से डर लगता है। तो हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें और जागरूक करें।

आरा रोटी बैंक के संतोष सिंह भारद्वाज ने बतलाया की विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा 14 जून 1997 से विश्व रक्तदान दिवस मनाने की शुरुआत की गई जिससे समाज में रक्तदान को लेकर एक नई चेतना आ सके और उसी का परिणाम है आज समाज के हर वर्ग के लोग बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे है। संतोष सिंह भारद्वाज ने ये भी कहा आज के दिन संस्था के 15 सदस्यों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया और साथ ही हर वर्ष मार्च की 13 तारीख को संस्था द्वारा इसी प्रकार से रक्तदान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जैसा कि विदित है आरा रोटी बैंक जरूरतमंदों के बीच विगत 5 वर्षो से ज्यादा से समाज में उनको मुख्यधारा में जोड़ने के लिए कार्य कर रहा है साथ है आने वाले समय में सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दे पर भी काम किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here