अविलंब वर्ग संचालन के सवाल पर छात्रों-अभिभावकों के साथ जिलाधिकारी से मिले अगिआंव विधायक

0

केंद्र सरकार की बहुप्रतीक्षित पटना-बक्सर फोरलेन (Patna-Buxar Four lane) के लिए कोइलवर हाईस्कूल (Koilwar High School) को कुर्बान कर दिया गया. आज फोरलेन का काम तेजी से प्रगति पर है. वहीं दूसरी ओर कोइलवर हाई स्कूल के अधिग्रहण और टूटने के 2 साल बाद भी भवन बनाने का काम शुरू नहीं हुआ. विद्यालय के लिए जमीन और भवन की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बार- बार विभाग के अफसरों और जनप्रतिनिधियों को ध्यान दिलाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं है. इस सरकारी स्कूल में जो बच्चे नामांकित हैं, स्कूल खुलते ही कहां पढ़ने जाएंगे? इसको लेकर अभिभावकों में चिंता भी है और गुस्सा भी.बीते दिनों अगिआंव विधायक मनोज मंजिल ने टूटे स्कूल भवन का मुआयना किया था. उन्होंने अभिभावकों की चिंता को आश्वस्त करते हुए सरकार को चेतावनी दी कि अगर स्कूल नहीं बना तो NH पर कक्षाएं चलेंगी. सरकार अविलंब इस मामले में ठोस कार्रवाई करे.

इधर अभिभावकों और छात्रों को लेकर विधायक जिलाधिकारी से मिलने आरा पहुँचे और मौजूदा स्थिति से अवगत कराया.मनोज मंजिल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आज से पूरे बिहार के स्कूलों में घंटी बजी है लेकिन कोइलवर के तारा मणि भगवान साह उच्च विद्यालय को तोड़कर उसको लाश बनाकरके उसके छाती पर सड़क बनवा दिया गया है.दर्जनों छात्र,अभिभावक हमारे साथ आये हैं इनका कहना है कि वही पर छावनी लगा करके कराकट लगा करके विद्यालय का संचालन शुरू करिए.फिर बाद भी कही नई जमीन पर बिल्डिंग बनाइयेगा.वही भोला यादव ने जिलाधिकारी से कहा कि पिछले 66 सालों से ये विद्यालय 12वी कक्षा तक केवल पठन-पाठन ही नहीं साथ हीं ज्ञान,विज्ञान,कला,संस्कृति एवं अंतरराज्जीय खेलकूद के एक ऐतिहासिक धरोहर के रूप में स्थापित रहा है,ये विद्यालय भोजपुर के शिक्षा,ज्ञान,विज्ञान,और विकास के रास्ते को प्रसस्त करने के प्रतीक के रुप में स्थापित रहा है. यहां के हजारो छात्र देश के निर्माण और कार्य मे कार्यरत हैं.विडंबना यह है कि ढाई साल पहले जनवरी 2019 में विद्यालय को जमींदोज कर दिया गया. नेतृत्व करने वाले मुख्य साथियों में इंक़लाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल,आइसा के राज्य सचिव सबीर कुमार,आइसा के जिलाध्यक्ष पप्पू कुमार,कोइलवर प्रखण्ड प्रभारी नंद जी,कोइलवर प्रखण्ड सचिव विष्णु ठाकुर,स्कूल के संचालन में शुरू से लगे गार्जियन भोला यादव,ललन यादव,आइसा नेता विशाल कुमार,छात्रा-खुशी कुमारी,दुर्गावती कुमारी,सुनीता कुमारी,विद्या रानी,रनीता कुमारी,नेहा कुमारी,छात्र-बिमलेश कुमार,प्रकाश कुमार,आदित्य राज,अभिषेक कुमार,आशीष कुमार,रितेश कुमार,मौजूद रहें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here