भोजपुर जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया के समीप शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे पिकअप पर सवार डीजे बैंड पार्टी की वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें 9 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार कोइलवर के मटुकपुर निवासी रामता रमन के पुत्र अमर की शादी में डीजे बैंड पार्टी मटुकपुर से बिहटा के कटेसर जा रही थी इसी दौरान कुल्हड़िया के समीप पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार 9 लोग जख्मी हो गए. जख्मियों में मनी छपरा निवासी गणेश,धर्मेंद्र,रवि,उपेंद्र,रामचंद्र,रानी कुमारी, प्रमोद,संटू शामिल हैं.घटना की सूचना मिलते हैं आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुँच जख्मियों को किसी तरह बाहर निकालें औऱ एम्बुलेंस तथा पुलिस को सूचना दी.जिसके बाद स्थानीय पुलिस व मटियारा निवासी प्रिंस कुमार ने सभी जख्मियों को कोइलवर पीएचसी लाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद 2 लोगों को रेफर कर दिया गया. हालांकि जख्मियों में 3 की हालत नाजुक बनी हुई है जबकि अन्य मामूली रूप से जख्मी हैं जिनका इलाज कोइलवर पीएचसी में चल रहा है.
