
जिले के पीरो थाना क्षेत्र के केशवां गांव के समीप पीरो-बिहियां मार्ग पर बुधवार की देर शाम अनियंत्रित डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार पूर्व बीडीसी सदस्य की मौत हो गई.जानकारी के अनुसार 58 वर्षीय कादिर हुसैन दलीपपुर बाजार से बाइक द्वारा वापस गांव लौट रहे थे, तभी सड़क निर्माण कार्य में लगे अनियंत्रित डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी हालत में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था कि तभी उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया. घटना से आक्रोशित लोगो ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने लगे.आक्रोशित ग्रामीणों से जिला प्रशासन से मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने एवं हाइवा को जब्त करने की मांग करते रहे. सड़क जाम व हंगामे से काफी देर तक परिचालन अवरुद्ध रहा. मौके पर पहुंचे पीरो थानाध्यक्ष के काफी समझाने के बाद सड़क जाम हटा.