अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन

0

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोइलवर नगर इकाई द्वारा विद्यार्थी परिषद के 73 वें स्थापना दिवस के मौके पर कबड्डी प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस दौरान बिहटा आरा बेनदौल तथा सकडडी के टीम ने भाग लिया। जिसमें क्वार्टर फाइनल के पहले मैच में बिहटा तथा सकडडी वही दूसरे मैच में आरा और बेनदौल की टीम ने हिस्सा लिया। फाईनल मे आरा तथा बिहटा की टीम आमने सामने थी जिसमे आरा की टीम विजयी हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रितिक ओझा ने बताया की विद्यार्थी परिषद एक ऐसा संगठन है जो सड़क से सदन तक संघर्ष करने का काम करती है वह हर एक विकट परिस्थिति में अपने राष्ट्र को समर्पित रहती है हमेशा राष्ट्रहित का काम करती है इसी सिलसिले में कोईलवर नगर इकाई द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का टूर्नामेंट रखा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० नरेंद्र पलीत, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य छोटू सिंह विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता शेखर सिंह, निकेश सिंह उपस्थित थे। डॉ० नरेंद्र पलित ने कहा खेल हार जीत का होता है लेकिन इससे कभी हार नहीं मानना चाहिए हारे हुए लोग ही आगे जीतते हैं। इस कार्यक्रम में नगर मंत्री सौरभ पाठक, नगर सह मंत्री अमन सिंह, उत्तम सिंह, अनिकेत पांडे,संदीप कुमार, करण कुमार और तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here